सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

ज्ञान

दिनाँक 18 - 07 - 2025    ।। ॐ भीमाय नमः ।।/ ज्ञान  जब मनुष्य को स्वयम की योग्यता, क्षमता, स्वभाव व सीमाओं का ज्ञान हो जाता है तो वह कभी भी इस बात को लेकर परेशान नही होता कि दुसरे मनुष्य उसके विषय मे क्या सोचते है या क्या राय रखते है । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय
हाल की पोस्ट

आंकलन

दिनाँक 17 - 07 - 2025/    ।। ॐ प्रभवे नमः ।। आंकलन  मनुष्य के वैभव व पात्रता के स्तर का आंकलन इस पर निर्भर नही करता कि उसके के पास कौन - कौन सी दुर्लभ वस्तुऐ व शैक्षिक योग्यताएं है बल्कि यह इस पर निर्भर करता है कि उसके विचार, स्वभाव, चरित्र तथा व्यवहार की प्रकृत्ति मे क्या - क्या सम्मिलित है। शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय

स्वास्थ्य

दिनाँक   16 - 07 - 2025    ।। ॐ स्थाणवे नमः ।। स्वास्थ्य  अच्छे स्वास्थ्य से अभिप्राय केवल उत्तम शारीरिक सौष्ठव तक सीमित नहीं होता है बल्कि इसकी विस्तृत अवधारणा के अन्तर्गत सौम्य व तथ्यपरक भाषा शैली का सतत् प्रयोग के साथ साथ दृष्टिकोण मे सकारात्मक व उच्च कोटि के विचारों का मनन्  व चिन्तन भी शामिल होता है । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय

जीवन

दिनाँक 15 - 07 - 2025    ।। ॐ स्थिराय नमः ।।/ जीवन  सभी का जीवन बहुत सुन्दर व लाजवाब होता है । अपने अनुभव व प्रयासों से मनुष्य इसको अपने लिए महत्वपूर्ण व कीमती भी बनाते है परन्तु कुछ मनुष्य ही अपने कर्मों व प्रयासों से आने वाली पीढ़ी के लिए अपने जीवन को अनुकरणीय व यादगार बना पाते है। शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय

जिम्मेदार

दिनाँक   14 - 07- 2025    ।। ॐ जगते नमः ।।/ जिम्मेदार  मनुष्य का किसी भी जाति, धर्म या वर्ग मे जन्म नियति व देव योग पर ही निर्भर करता है उसके लिए वह स्वयम जिम्मेदार नही होता है परन्तु जिस चरित्र, किरदार व व्यक्त्तित्व के साथ वह विदा होगा उसके लिए वो ही जिम्मेदार होता है । शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय

भूल

दिनाँक  13 - 07 - 2025    ।। ॐ श्रीवर्धनाय नमः ।। भूल अपने गलत निर्णय, भूल या चूक के लिए पछताने  से बेहतर है कि हम अपने आप में आवश्यक सुधार करें क्योंकि वर्तमान मे इन सबको बदला, भूला, सुधारा और मिटाया तो नही जा सकता है परन्तु इनसे सबक लेकर भविष्य मे निर्णय उचित लिए जा सकते है ।    शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय

उत्तरदायित्व

दिनाँक  12 - 07 - 2025    ।। ॐ श्रीमत्ते नमः ।। उत्तरदायित्व  अवसाद की स्थिति से निकलने या जीवन मे नवीन सर्जन करने के लिए दुसरो की जिन्दगी के अनुभव से प्ररेणा तो मिल सकती है परन्तु सार्थक प्रयास करने का दृढ़संकल्प का उत्तरदायित्व हमारी आन्तरिक शक्त्ति पर ही निर्भर करता है शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की । आदर सहित  रजनीश पाण्डेय