दिनाँक 27 - 02 - 2022
।। ॐ कालाय नमः ।।
दुर्जन, कपटी और दुष्ट व्यक्त्ति के समक्ष कभी भी खेद या पछतावा प्रकट ना करें क्योंकि आपका व्यवहार व प्रकृत्ति ही स्वयम आपके प्रत्येक कृत्य का सभी संबन्धित पक्ष को आपकी विश्वसनीयता व दोषहीनता का स्पष्टीकरण होता है जबकि कपटी व्यक्त्ति के कृत्य के विषय मे सभी लोग पूर्ण रूप से अवगत होते हैं।
शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो। भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे। जय शंकर जी की ।
अतिसुन्दर kriti👌👌👌👌
जवाब देंहटाएंप्रणाम जी
जवाब देंहटाएं