दिनाँक 22 - 02 - 2022
।। ॐ नक्तमचराय नमः ।।
लोग आपकी बुराई या आलोचना करें और आप दुःखी हो जाएं । लोग आपकी तारीफ व प्रंशसा करें और आप खुश हो जाए तो समझ लीजिए आपके सुख-दुख का पूर्ण नियंत्रण दूसरों के हाथों में है । कोशिश कीजिए कि ये नियंत्रण सदा आपके हाथ में ही रहे ।
शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो। भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे। जय शंकर जी की ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें