दिनाँक 02 - 03 - 2022
।। ॐ सिंहशार्दुलरुपाय नमः ।।
जीवन मे व्यवहारिक कुशलता, ज्ञान और अनुभव मे दक्षता प्राप्त करने के लिये हम यह जरूर समझे कि हमसे मिलनेवाला प्रत्येक मनुष्य एक शिक्षक है तथा जीवन की प्रत्येक परिस्थिति हमारे लिए एक पाठ, प्रशिक्षण या अभ्यास का सुनहरा अवसर है । जो हमारे ज्ञान व अनुभव में कुछ ना कुछ सुधार करता है।
शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो। भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे। जय शंकर जी की ।
अतिसुंदर सत्य
जवाब देंहटाएंइस प्रयास से हम अपनी सामाजिक व्यवहारिकता को और भी अधिक कुशलता प्रदान कर सकते है
जवाब देंहटाएं