दिनाँक 05 - 03 - 2022
।। ॐ महानादाय नमः ।।
यदि व्यक्त्ति हमसे से कोई अपेक्षा करता है तो यह सिर्फ उसका हमारे प्रति लगाव, विश्वास, प्रेम और हमारी योग्यता व सामर्थ्य का उच्च स्तर ही प्रमुख कारण होता है। अतः उसके व्यवहार को कभी भी अन्यथा ना लें बल्कि उसे उचित सम्मान दें ।
शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो। भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे। जय शंकर जी की ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें