दिनाँक 15 - 03 - 2022
।। ॐ स्वर्भावने नमः ।।
अपने स्वयं के व्यक्तित्व को गम्भीर, प्रभावशाली, अनुशासित और आकर्षक बनाने का सरल उपाय है कि दूसरों के चरित्र व व्यवहार की आलोचना करने से बचें तथा हम एक समय अन्तराल में अपने स्वयं के व्यवहार की समीक्षा निरन्तर करें व अपने व्यवहार में आवश्यक गुणात्मक सुधार भी करते रहें ।
शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो। भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे। जय शंकर जी की ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें