दिनाँक 16 - 03 - 2022
।। ॐ अमिताय नमः ।।
जीवन की विकट, विषम, एवम विपरीत परिस्थिति की चुनौतियों का सामना करने के लिय शत-प्रतिशत दूसरों पर निर्भर नहीं रहना चाहिए बल्कि अपनी संघर्षशील शक्त्ति पर ही पूर्ण विश्वास करना चाहिए क्योंकि अन्धकार के क्षणों में हमारी परछाई भी हमारा साथ छोड़ देती है।
शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो। भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे। जय शंकर जी की ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें