दिनाँक 22 - 03 - 2022
।। ॐ घोराय नमः ।।
मानव जीवन महत्वपूर्ण क्षणों का एक संग्रह मात्र है जिसमे कुछ खुशी से सम्बन्धित, कुछ दुःख से सम्बन्धित, तथा कुछ अविस्मरणीय क्षण का कुल योग है। अतः प्रत्येक क्षण को उसकी असीम व विस्तृत अवधारणा के साथ हृदय से स्वीकार करे और उसका आनन्द लें ।
शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो। भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे। जय शंकर जी की ।
अतिसुंदर
जवाब देंहटाएं