दिनाँक 25 - 03 - 2022
।। ॐ नित्याय नमः ।।
हमारे धैर्यशील स्वभाव व जीवट व्यक्तित्व की परीक्षा दोनों ही स्थितियों में हमारी प्रतिक्रिया के अनुसार होती है अतः जब सफलताऐं व खुशियां मिलें तब हम अपनी भावनाओं पर नियंत्रण रखकर उसका आनन्द उठाएं और जब हमारा असफलताओ व दुखों से सामना हों तब हम अपने आत्मविश्वास व प्रयास के आपसी समन्वय को चरम सीमा पर बनायें रखें।
शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो। भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे। जय शंकर जी की ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें