दिनाँक 03 - 04 - 2022
।। ॐ अतीन्द्रियाय नमः ।।
वर्तमान समय में हमारे जीवन-संघर्ष की प्रकृत्ति ही हमारे भविष्य में हमारी सम्पन्नता, सम्रद्धि, और सुखद भविष्य की स्थिति को सूक्ष्मता के साथ उसके प्रत्येक पहलू या पक्ष को पूर्ण रूप से परिभाषित व निर्धारित करती है । अत: हम सभी समय का सदैव सुदुपयोग करें ।
शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो। भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे। जय शंकर जी की ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें