दिनाँक 07 - 04 - 2022
।। ॐ दक्षयगापहारिणे नमः ।।
समस्याओं , चुनोतियों व कठिनाईयों से घबराएं नहीं क्योंकि प्रत्येक समस्या में ही उसके उपयुक्त और सशक्त समाधान व निदान की उपस्थिति निहित या मौजूद होती है जिसको अनुकूल प्रयासों के द्वारा व्यवहारिक व साकार रूप देने से ही हमारा संभावित विकास व उन्नति निश्चित रूप से हो पाती है ।
शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो। भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे। जय शंकर जी की ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें