दिनाँक 09 - 04 - 2022
।। ॐ मध्यमाय नमः ।।
मानव जीवन के विषम - चक्र की हकीकत है कि दुनिया मे प्रत्येक मनुष्य जीवनभर सच्चे व सज्जन व्यक्त्ति की तलाश में भटकता फिरता है परन्तु स्वयम सत्यपथ पर चलने व सत्यनिष्ठ होने से डरता और बचता रहता है।
शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो। भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे। जय शंकर जी की ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें