दिनाँक 12 - 04 - 2022
।। ॐ मुदिताय नमः ।।
अपने ह्रदय व मन-मस्तिष्क की सात्विक व आध्यात्मिक असीम शान्ति के लिये हम सदैव उन्ही निर्णयों को प्राथमिकता दें जो हमारे ह्रदय को बेचैन, उद्विग्न व विचलित ना करें तथा उनको साकार रूप देने के लिये हम अपने प्रयास भी निरन्तर जारी रखें ।
शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो। भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे। जय शंकर जी की ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें