दिनाँक 14 - 04 - 2022
।। ॐ अजिताय नमः ।।
हमारे छोटे-छोटे से प्रयास यदि सतत, अविरत और निरन्तर रूप से हो तो हम बड़े से बड़े लक्ष्य को भी निपूर्णता व उसकी भव्यता के साथ उसका साकार रूप देने में सक्षम होते हैं । अतः हम सभी छोटे-छोटे प्रयासों की अनुशासित श्रंखला को अपने जीवन अहम का हिस्सा बनायें ।
शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो। भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे। जय शंकर जी की ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें