दिनाँक 16 - 04 - 2022
।। ॐ गम्भीरघोषाय नमः ।।
सफल व कामयाब जीवन के लिये यह जरूरी है कि हमारे पास अच्छे व सज्जन व्यक्त्ति पर भी पूर्ण विश्वास करने के लिये आवश्यक व व्यवाहारिक अनुभव का आधार हो ।
शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो। भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे। जय शंकर जी की ।
खुद तो दुर्जन हूँ और ढूंढना सज्जन व्यक्ति मेरी आवश्यकता है।
जवाब देंहटाएंGood combination.
खूब गुजरेगी जब मिलकर बैठेंगे दीवाने दो।