दिनाँक 06 - 05 - 2022
।। ॐ विष्णुप्रसादिताय नमः ।।
शिक्षा का अभिप्राय केवल तथ्य व ज्ञान अर्जित करने तक ही सीमित नही होता है बल्कि शिक्षा दिमाग, मस्तिष्क, व ह्रदय को उचित निर्णय लेने के विषय मे तार्किक तथा व्यवहारिक आधार पर सोचने, समझने व विचार करने का स्वालम्बन व शक्त्ति देने से सम्बन्धित होती है ।
शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो। भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे। जय शंकर जी की ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें