दिनाँक 07 - 05 - 2022
।। ॐ यज्ञाय नमः ।।
यह हम पर निर्भर करता है कि हम किसी भी स्तर के भय का सामना करने के लिये कौन सा विकल्प चुनते हैं । प्रथम सभी कुछ त्याग कर स्थिति से पलायन की नीति को अपनाते हैं या प्रतिकूल स्थिति का सामना पूर्ण जीवटता से करके भय पर विजय प्राप्त करके उन्नति के पथ को अपनाते हैं ।
शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो। भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे। जय शंकर जी की ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें