दिनाँक 08 - 05 - 2022
।। ॐ समुद्राय नमः ।।
हम सदा प्रसन्न व खुश रहना चाहते है तो अबोध बालक की तरह बिना किसी कारण के खुश रहना सीखे। यदि हमारी खुशी के पीछे कोई घटना या कारण निहित है तो हम यह आवश्य समझे कि निकट भविष्य में यह घटना किसी दुःख को भी आमंत्रित कर सकती है।
शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो। भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे। जय शंकर जी की ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें