दिनाँक 20 - 05 - 2022
।। ॐ सर्वविग्रहाय नमः ।।
हम सदा प्रसन्न रहना चाहते है तो अबोध बालक की तरह बिना किसी विशेष कारण के भी खुश रहना सीखे। यदि हमारी खुशी के पीछे कोई घटना या कारण निहित है तो हम यह भी समझे कि यह कारण निकट भविष्य में किसी दुःख को भी आमंत्रित कर सकता है अतः हम अपने आपको सदा सहज व सरल रखें ।
शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो। भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे। जय शंकर जी की ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें