दिनाँक 27 - 05 - 2022
।। ॐ बलिने नमः ।।
यह सत्य तथ्य है कि जब कभी भी किसी पल हमारे विचार पूर्ण नियन्त्रण में होते है और ह्रदय , चित्त व मन - मस्तिष्क शान्त रहता है तो हम उस पल अपने जीवन के सर्वोत्तम आध्यात्मिक व सात्विक मानसिक शान्ति के पल का आनन्द लेते है ।
शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो। भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे। जय शंकर जी की ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें