दिनाँक 30 - 05 - 2022
।। ॐ तालिने नमः ।।
कर्मनिष्ठ, व्यवहारिक व सफल व्यक्त्ति बिना पछतावे के अपने असफल अतीत को तो स्वीकार करता ही है और पूर्ण आत्मविश्वास के साथ वर्तमान की चुनोतियाँ को भी स्वीकार करता है तथा बिना किसी डर के अपने भविष्य का सामना करना उनकी प्रकृति मे शामिल होता है ।
शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो। भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे। जय शंकर जी की ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें