दिनाँक 01 - 06 - 2022
।। ॐ खलिने नमः ।।
हम पहले अपनी इच्छाओं को नियंत्रित करें क्योंकि इच्छा वो केन्द्र बिन्दु है जो पूरी ना हो तो क्रोध को बढ़ता है और अगर पूरी हो जाए तो लोभ को बढ़ता है । दोनों ही स्थितियां हमारी मानसिक शान्ति को प्रभावित करती है जो हमारे विनाश व दुःख का कारण बनती है ।
शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो। भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे। जय शंकर जी की ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें