दिनाँक 31 - 05 - 2022
।। ॐ कालकटंकटाय नमः ।।
हम यह पूरे विवेक से यह समझ लें कि किसी भी विषय के समाधान के लिए तनाव व चिन्ताग्रस्त रहने से हमें कुछ भी सकारात्मक नहीं मिलेगा और ना ही परिस्थिति में कुछ अनुकूल परिवर्तन या बदलाव होगा । समस्या के समाधान के लिये हमें सहज रहकर अनुकूल समय पर उचित प्रयास के लिये सिर्फ तत्पर रहने की आवश्यकता है ।
शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो। भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे। जय शंकर जी की ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें