दिनाँक 08 - 06 - 2022
।। ॐ विभागाय नमः ।।
समस्याएं, बधाएं व कठिन परिस्थिति सभी मनुष्य के जीवन मे लगभग समान ही होती है । परन्तु इनका सामना करने का स्तर सभी मनुष्य का भी अलग अलग होता है । कुछ इसमे सफल होते है, कुछ इसमे असफल होते हैं और कुछ इसके हल के लिये जीवन पर्यन्त संघर्ष करते हैं । यही मानव जीवन है ।
शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो। भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे। जय शंकर जी की ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें