दिनाँक 11 - 06 - 2022
।। ॐ विमोचनाय नमः ।।
अधिकतर व्यक्त्ति अपने जीवन मे असन्तुष्ट या दुःखी इसलिये नही होते कि वे ज्यादा ऊँचे , बड़े सपने या मुश्किल लक्ष्य को प्राप्त करने में असफल होते हैं बल्कि वो बहुत छोटे - छोटे सपने या आसान लक्ष्य को ही प्राप्त करने मे ही अपने पूरे प्रयास, ऊर्जा या शक्त्ति लगा देते हैं ।
शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो। भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे। जय शंकर जी की ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें