दिनाँक 19 - 06 - 2022
।। ॐ व्यालरूपाय नमः ।।
जिस दिन हम भोर मे जागते समय यह समझने लगे कि प्रभु ने हमे एक ओर अतिरिक्त्त दिन का जीवन उपहार में सांस लेने, सोचने, आनन्द लेने और प्यार करने के लिये दिया है । उसी दिन ही हमारा अंहकार स्वतः ही खत्म हो जायेगा ।
शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो। भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे। जय शंकर जी की ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें