दिनाँक 20 - 06 - 2022
।। ॐ गुहावासिने नमः ।।
हमारी मधुर मुस्कान हमारे ह्रदय को शीतलता, आंखों में चमक, चहेरे पर तेज और मस्तिष्क को आराम देने का कार्य करती है। जिससे हमारे सभी अंग-प्रत्यंग आवश्यक क्रिया-प्रतिक्रिया के लिये सुचारू रुप से कार्यशील रहते हैं । यही मधुर जीवन का प्रथम चरण है ।
शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो। भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे। जय शंकर जी की ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें