दिनाँक 23 - 06 - 2022
।। ॐ स्त्रुताय नमः ।।
यदि हमने बिना किसी आशा या अपेक्षा के निःस्वार्थ व सदभाव से अपने कर्तव्यों व दायित्वों का निर्वाहन किया है तो अपने द्वारा किये गये समाजिक योगदान व कृत्यों के लिये ना तो हमें निराशा होगी औऱ ना ही हमें पछतावा होगा ।
शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो। भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे। जय शंकर जी की ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें