दिनाँक 27 - 06 - 2022
।। ॐ गुहावासिने नमः ।।
ज़िन्दगी हमेशा मुस्कराहती है जब हम मुस्कराहते है। ज़िन्दगी सदैव दयनीय पीड़ा से गुजरती है जब हम दुःखी होते हैं। लेकिन जिंदगी हमारा एहतराम, स्वागत, सम्मान व अभिवादन बड़ी खूबसूरती से भी करती है जब हम अपने कार्य से दूसरों की ज़िन्दगी में खुशी लाते हैं।
शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो। भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे। जय शंकर जी की ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें