दिनाँक 30 - 06 - 2022
।। ॐ मालिने नमः ।।
यह हमें पूर्ण रूप से समझ लेना चाहिए कि जब हम अपने मित्र, बंधु-बांधव, रिश्ते या समाज के लिये वक़्त नही निकाल पालते तो तब हमें यही वक़्त प्रत्येक दायरे, सोच व संगति से अलग-थलग कर एकाकी जीवन जीने के लिये मजबूर कर देता है।
शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो। भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे। जय शंकर जी की ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें