दिनाँक 02 - 07 - 2022
।। ॐ त्रिदशाय नमः ।।
सफल मनुष्य सिर्फ दो बातों पर ही विश्वास करते हैं प्रथम उसका भविष्य वर्तमान से बेहतर व मधुर है और दूसरा उसे हासिल करने के लिये उसके पास पर्याप्त , उपयुक्त व अनुकूल शक्त्ति, साधनों और परिस्थितियों के आदर्श सामंजस्य के विकल्प भी सदैव उपलब्ध है।
शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो। भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे। जय शंकर जी की ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें