दिनाँक 08 - 07 - 2022
।। ॐ दुर्वाससे नमः ।।
शान्त, मधुर व उल्लाहसित जीवन के लिये हम सभी से उदारता, प्यार, सदभावना, प्रेम व मित्रता से मिलना शरू करें या फिर हम एकाकी, उद्वगिन, नीरस, कटु व अवसादपूर्ण जीवन जीने के लिये तैयार रहे तथा दूसरों के कटु, ईर्ष्या, द्वेष व कपटी व्यवहार के लिये भी शिक़ायत ना करें ।
शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो। भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे। जय शंकर जी की ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें