दिनाँक 12 - 07 - 2022
।। ॐ अतुल्याय नमः ।।
दूसरों के साथ बिना किसी अपेक्षा , उम्मीद या निर्लिप्त-भाव से जीवन गुजारना ही प्यार, प्रेम, मुहब्बत, मानवता व वात्सल्य का सर्वोत्तम-मार्ग है जो कभी भी मनुष्य के अन्दर ईर्ष्या, द्वेष व दुःख को उत्पन्न भी नही होने देता ।
शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो। भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे। जय शंकर जी की ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें