दिनाँक 19 - 07 - 2022
।। ॐ अमराय नमः ।।
क्षमा करना वह बहुमूल्य औषधी व सद्गुण हैं जिसकी प्रतिक्रिया में मनुष्य के स्वंय के आहत ह्रदय को आध्यात्मिक आराम व सकूँ मिलता है तथा उसकी अपनी शक्त्ति व व्यक्त्तित्व में गुणात्मक बृद्धि होती है साथ ही साथ दोषी व्यक्त्ति को भी सुधरने का सुअवसर मिलता है।
शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो। भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे। जय शंकर जी की ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें