दिनाँक 20 - 07 - 2022
।। ॐ हैमाय नमः ।।
जब भी जिन्दगी के सफर मे हमारे सम्मुख सन्तोष या एक अतिरिक्त अवसर के उपयोग करने की परिस्थिति उत्पन्न हो तो हम सन्तोष का ही चयन करे क्योंकि सन्तुष्ट जीवन यात्रा में अवसरों की संभावना निरन्तर बनी रहती है जिसका उपयोग अनुकूल समय पर हम कभी भी कर सकते है ।
शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो। भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे। जय शंकर जी की ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें