दिनाँक 21 - 07 - 2022
।। ॐ हेमकराय नमः ।।
वर्तमान मे जो कुछ हमारे पास है उससे हमारा सन्तुष्ट रहना ही हमारी सर्वोत्तम प्रतिक्रिया या व्यवहार है । भविष्य में हमारे पास क्या होगा यह हमारे सार्थक प्रयास , संघर्ष , साहस , मेहनत व प्रारब्ध के द्वारा ही निश्चित हो पाता है । अतः भविष्य की चिन्ता करना व्यर्थ है ।
शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो। भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे। जय शंकर जी की ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें