दिनाँक 22 - 07 - 2022
।। ॐ अयज्ञाय नमः ।।
सूक्ष्म या छोटा-सा शब्द है आशा परन्तु अपने आप मे परिपूर्ण व प्ररेणा की असीमित सम्भावना व व्यापक अवधारणा को समेटे हुए हैं जो अकल्पनीय व बड़े से बड़े लक्ष्य को साकार रूप देने या पूर्ण सफलता से हासिल करने के लिये हम सभी के लिये महत्वपूर्ण आधार बनता है।
शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो। भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे। जय शंकर जी की ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें