दिनाँक 23 - 07 - 2022
।। ॐ सर्वधारिणे नमः ।।
किसी भी व्यक्त्ति द्वारा नजरअंदाज किये जाने पर हम कभी भी दुःखी व विचलित ना हो बल्कि इसकी प्रतिक्रिया मे हम अपने अस्तित्व औऱ अहम की गरिमा को संयत व सहज व्यवहार के द्वारा सदैव बनाये रखे तथा फिर उस व्यक्त्ति से किसी भी प्रकार की दुबारा कोई आशा भी भविष्य में ना करें ।
शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो। भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे। जय शंकर जी की ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें