दिनाँक 05 - 08 - 2022
।। ॐ कालहेय नमः ।।
यह तो हो सकता है कि हमारे सकारात्मक , सराहनीय और अच्छे कार्यों की उपस्थिति समाज में भौतिक व स्थूल रूप में ना हो परन्तु यह भी सत्य है कि हमारी उत्कृष्ट समाजिक भागीदारी सभी वर्गो के ह्रदय में स्थायी रूप से अपना स्थान हमेशा के लिए बनाए रखती हैं ।
शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो। भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे। जय शंकर जी की ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें