दिनाँक 07 - 08 - 2022
।। ॐ सर्वकालप्रसादाय नमः ।।
मनुष्य ही एक मात्र प्राणी है जिसके पास दिमाग या मस्तिष्क है जो सभी विषयों पर सोच - विचार कर अपनी राय बना सकता है औऱ जो हर परिस्थिति में मुस्करा भी सकता है इसलिये मस्त जीवन के लिये प्रत्येक स्थिति में मुस्कराने के लिये हमेशा कोई खूबसूरत कारण या वजह तलाशिये ।
शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो। भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे। जय शंकर जी की ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें