दिनाँक 14 - 08 - 2022
।। ॐ निपातीने नमः ।।
हम प्रत्येक सुबह अपने आपसे, आत्म-विश्वास, कर्मनिष्ठता और ऊर्जा से ओत-प्रोत यह संवाद, प्रतिज्ञा या संकल्प जरूर करें कि मै समर्थ हूँ, मैं लक्ष्य प्राप्त कर सकता हूँ, प्रभु मेरे साथ हैं, मैं विजेता हूँ और आज का दिन मेरा है औऱ मेरे लिये ही है। सभी परिणाम हमारे अनुकूल होने आरम्भ हो जायेंगे ।
शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो। भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे। जय शंकर जी की ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें