दिनाँक 16 - 08 - 2022
।। ॐ खगाय नमः ।।
हमें दूसरों के लिये छोटे-छोटे त्याग व सहयोग करते रहना चाहिये क्योंकि अक्सर हमारा छोटा सा सहयोग व त्याग दूसरों के लिये उसके अपने बड़े से बड़े लक्ष्य को हासिल करने के लिये संजीवनी, आत्म-विश्वास, प्रेरणा व ऊर्जावान शक्त्ति का सशक्त्त व विश्वसनीय आधार का कार्य करता है।
शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो। भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे। जय शंकर जी की ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें