दिनाँक 18 - 08 - 2022
।। ॐ अंशवे नमः ।।
हमारी ज़िन्दगी बोधगम्य, अर्थपूर्ण, रोचक व अभिप्रायपूर्ण तभी बन सकती है जब पूर्णरूप से यह साधारण व सरल तथ्य को हम समझ लें कि यह वर्तमान ज़िन्दगी इस रूप में दुबारा हमे फिर नहीं मिलेगी तथा इसी को ही अपने प्रयासों से संवारकर अपनी कल्पनाओं व अपेक्षित सपनों को साकार रूप देना है ।
शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो। भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे। जय शंकर जी की ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें