दिनाँक 21 - 08 - 2022
।। ॐ सुवर्चसिने नमः ।।
सफलता के पथ पर कदम -दर-कदम आगे बढ़ने के लिए एक ही मूल सिद्धांत को हमें पूर्णतः समझने की आवश्यकता है कि भूतकाल को ना तो पुनः प्राप्त किया जा सकता है और ना ही उसे अब ओर सुधारा जा सकता है परन्तु वर्तमान व भविष्य जिसमें सफलता की सभी संभावनाओं निहित है उन्हें अपने सार्थक प्रयासों द्वारा जीवित तो किया ही जा सकता है।
शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो। भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे। जय शंकर जी की ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें