दिनाँक 02 -10 - 2022
।। ॐ वज्रहस्ताय नमः ।।
जीवन को मस्त व व्यस्तता के साथ जीने का एक ही मार्ग व सिंद्धांत है जो कुछ भी हमारे पास है उसका पूर्ण आनन्द लें व उससे सन्तुष्ट भी रहे । यदि कुछ अतिरिक्त्त की अपेक्षा है तो उसे प्राप्त करने के लिये गम्भीरता से सार्थक प्रयास जारी रखें ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें