दिनाँक 13 - 10 - 2022
।। ॐ लोकचारिणे नमः ।।
यह निश्चित है कि हमने लोगो के हित में जो कृत्य या कर्म किये है उनके कारण ही हमें ढेर सारी दुआएं मिलती है और इन दुआओं के कारण ही अप्रत्यक्ष या अपरोक्ष रूप में समाज हमें पीढ़ी दर पीढ़ी याद करता है । हम यह भी कभी ना भुलें कि केवल दुआएं ही हमारे साथ जाएंगी है ना कि हमारी दौलत व शौहरत ।
शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें