दिनाँक 17 - 10 - 2022
।। ॐ विचारविदे नमः ।।
उन्नत, सम्रद्धिशाली व मधुर जीवन को हासिल करने के लिए हम यह सुनिश्चित करें कि हमारे सार्थक प्रयास की निरन्तरता व लय हमेशा बनी रहे क्योंकि समय का अवकाश व सपनों की मृत्यु की कभी भी नही होती है और हमारे जीवन का अस्तित्व भी अपनी आयु सीमा तक गतिमान रहता है।
शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें