दिनाँक 18 - 10 - 2022
।। ॐ ईशानाय नमः ।।
उस व्यक्त्ति को भी उत्साहित व प्रेरित करना चाहिए जो प्रगति की पथ पर अग्रसर हो फिर चाहे उसकी गति मन्द या धीरे - धीरे हो क्योंकि उसका यह योगदान उसके स्वयं, समाज व राष्ट्र को लाभांवित करता है। जो सकारात्मक और प्रगतिशील समाजिक सामुहिकता की अवधारणा को सशक्त व मजबूत करता है ।
शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें