दिनाँक 19 - 10 - 2022
।। ॐ ईश्वराय नमः ।।
हम उस वक़्त धीरे - धीरे शक्त्तिशाली बनना आरम्भ कर देते हैं जब हम अपनी कमजोरियों को पूर्ण रूप से जान लेते हैं तथा उनमें सुधार करना भी प्रारम्भ कर देते हैं परन्तु हम ज्ञानी व अनुभवी परामर्शदाता तब तक नहीं बन पाते हैं जब तक हम अपनी गलतियों से सीख या शिक्षा को शत - प्रतिशत ग्रहण नहीं कर लेते हैं।
शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें