दिनाँक 24 - 10 - 2022
।। ॐ निमित्ताय नमः ।।
पावन पर्व दीपोत्सव हार्दिक शुभकामनाएं
आपसी विचार-विमर्श या संवाद हमेशा बहस से बेहतर होता है क्योंकि आपसी विचार-विमर्श इसलिए किया जाता है कि क्या उचित या क्या ठीक हो सकता है जबकि बहस में अन्त तक यह अनिश्चिता सदा बनी रहती है कि क्या ठीक है या कौन सही है।
शुभ प्रभात । आज का दिन शुभ व मङ्गलमय हो । भगवान शंकर जी की सदा आप पर कृपा बनी रहे । जय शंकर जी की ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें